Search

September 15, 2025 4:29 pm

वायुसेना अग्निपथ योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन।

सतनाम सिंह

विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत के निर्देशानुसार बिहटा पटना से आये चयन अधिकारी केवी रेड्डी एवं राजेश कुमार ने पॉलिटेक्निक के छात्र – छात्राओं को देश की रक्षा, आसमान की रक्षा करने के साथ ही वायु सेना के कार्यों की जानकारी दी और देश की सेवा के लिए आगे आने प्रोत्साहित किया। पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ में वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में वायु सेना के चयन अधिकारी केवी रेड्डी एवं राजेश कुमार ने छात्रों को बताया कि भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट agnipathyayu.cdac.in पर खुली है जो की अब 07 जनवरी 2025 सुबह 11 से 27 जनवरी 2025 रात 11 बजे तक भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। अविवाहित ऐसे महिला और पुरूष जो भारत का नागरिक हो, उसकी आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष तक, लम्बाई 152 से.मी. तथा शैक्षणिक योग्यता बारहवीं, आईटीआई अथवा किसी भी विषय में डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंक तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हो, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। विशेष जानकारी के लिए ऊपर दिए गए भारतीय वायु सेना के वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 8 अक्टूबर, 1932 को भारतीय वायुसेना (IAF) का गठन हुआ था। इस दिन को भारतीय वायुसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रशिक्षण के लिए विदेश जाना पड़ता था। देश की आजादी के बाद भारतीय वायु सेना ने कई अद्भुत काम किया है। देश की सुरक्षा के साथ बाढ़ की विभीषका के समय मानव मूल्यों की सुरक्षा एवं अन्य काम को करते है। भविष्य को बनाने के लिए अनुशासन का होना जरूरी है। अच्छी पढ़ाई के लिए समझ रखना जरूरी है। किसी भी कठिन सवाल को समझकर आसानी से जवाब दे सकते है। ऑफिसर बनने के लिए मैट्रिक के बाद से एनडीए की तैयारी कर अपने कैरियर को बना सकते है। एनसीसी करने वालों छात्रों के लिए भी सुनहरा मौका होता है। कहा कि हाथ या किसी भी शरीर के भाग पर टैटू नहीं बनवाना चाहिए। खासतौर पर सेना में इजाजत नहीं है। टैटू के इंफेक्शन से शरीर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है।

Also Read: E-paper 11-08-1025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर