Search

October 19, 2025 10:04 pm

आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत किया गया जागरूक

राजकुमार भगत

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों में चलाया गया।
इस दौरान पाकुड़ के तारानगर पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएलवी याकूब अली, सायेम अली, मैनुल शेख ने संयुक्त रूप से बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा , घरेलू हिंसा समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।
वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोपीनाथपुर पाकुड़ में पीएलवी अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक पर्ची वितरण की। साथ ही छात्र छात्राओं को शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्यों के बारे में कानूनी जानकारी दी गई। समाज में अंधविश्वास के विरुद्ध कई बिंदु पर जागरूक की गई।
पीएलवी कमला राय गांगुली ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पाकुड़ के उपस्थित छात्र छात्राओं को छुआछूत, सड़क सुरक्षा के बारे में कई बिंदु पर प्रकाश डाला गया साथ ही कानून के अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीं पाकुड़ के अन्य प्रखंडों में संबंधित पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के टीम ने आउटरीच कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया।
इस दौरान संबंधित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, ग्रामीण मौजूद रहे ।

img 20250131 wa00098102321695794601905
img 20250131 wa00089054705713831554853
img 20250131 wa00071079651319417786257
20250131 1851105033036691391888922

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर