अब्दुल अंसारी
महेशपुर थाना क्षेत्र के बड़कियारी गांव के मदरसा के समीप गुरुवार को कृष्णा रजत बस की टक्कर में एक बाइक सवार की घटना स्थल में ही मौत हो गई. जबकि बाइक में सवार दो अन्य युवक भी गंभीर हालत से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार महेशपुर थाना अंतर्गत नारायगढ़ गांव निवासी प्रदीप मरांडी (28), आनंद हेम्ब्रम (20) व विमल हेम्ब्रम (22) स्कूटी में सवार होकर नारायगढ़ से महेशपुर की ओर आ रहा था. इसी क्रम में महेशपुर की ओर से पगला बाबा (कृष्णा रजत) बस संख्या जेएच 04 जे 5142 सवारी लेकर दुमका जा रही थी, और बड़कियारी गांव के मदरसा के समीप तेजरफ्तार स्कूटी से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार नारायगढ़ गांव निवासी युवक विमल हेम्ब्रम की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गया. जबकि दो अन्य बाइक में सवार युवक भी गंभीर हालत में घायल हो गया. घटना की सूचना महेशपुर पुलिस को होते ही घटना स्थल पहुँचकर एम्बुलेंस के माध्यम से दो घायलों को इलाज के लिए महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया. जहां डॉ. अपूर्वा हर्ष ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर घायलों का प्राथमिक उपाचर करते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रैफर कर दिया. उधर महेशपुर पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेते हुए कृष्ण रजत बस को जब्त कर थाना लायी है.

