Search

October 26, 2025 9:35 pm

एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनायें दिया

दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र का किया वितरण

रोजगार मेला में 20 नियोजकों ने लिया भाग

246 अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं कुल 194 उम्मीदवारों का किया गया चयन।

राजकुमार भगत

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय सह मांडल कैरियर सेंटर पाकुड़ द्वारा बाजार समिति में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आठवीं से ग्रेजुएट पास युवक-युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार शमिल हुए। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि हम सब अपने माता-पिता का एक सहारा बनने के लिए पढ़ाई करते हैं। हमारी कोशिश और इच्छा रहती है कि हम औरों के लिए कुछ विशेष कर पाए। समाज और परिवार के लिए कुछ कर पाए। उसके लिए हम सभी को अपने पैरों पर खड़े होना हम सब की सबसे पहली प्राथमिकता होती है। उन्होंने रोजगार मेले में आये बेरोजगार युवक/युवतियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि कोई भी रोजगार अपने लिए नहीं करते बल्कि आप अपने माता-पिता, भाई-बंधु, घर परिवार के लिए करते हैं। कोई भी जॉब छोटा या बड़ा की श्रेणी में हमें नहीं आंकना चाहिए। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज नियोजनालय, पाकुड़ के सौजन्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके अभिरुचि एवं शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करना है।आप सभी अपनी अभिरुचि एवं योग्यता के अनुसार स्टॉल में जाएं और नौकरी हेतु आवेदन करें।

img 20250211 wa00316884280096847449282
img 20250211 wa00293494723767880757138

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर