Search

March 15, 2025 5:37 am

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन के विरूद्ध सख्ती के दिए निर्देश।

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम में टास्क फोर्स की अहम भूमिका है। टास्क फोर्स के सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय रखकर कार्य किए जाने की जरूरत है तभी रोकथाम संभव है। उन्होंने सभी को अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा अभियान चलाकर छापेमारी करते हुए संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रोकथाम करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए खनन माफियाओं पर नकेल कसने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को रेंडमली औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध थाना प्रभारी को सक्रियता दिखाते हुए प्रशासनिक तालमेल के साथ छापेमारी करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

लाइव क्रिकेट स्कोर