Search

March 15, 2025 5:46 am

आपसी विवाद में पत्नी ने की पति कि हत्या

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): गुरुवार अपरान्ह धरनीपहाड़ गांव में पति – पत्नी के बीच हुई झड़प में पत्नी कामली पहाड़िन ने पति लोपरा पहाड़िया (32) की ईंट से मारकर हत्या कर दिया। इसकी सूचना मिलने साथ हिरणपुर थाना के एसआई गौरी शंकर पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लिया। वही हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार भी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के प्रधान टोला में मृतक का घर है। रात को भी पति -पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। गुरुवार अपरान्ह को पुनः दोनों के बीच झगड़ा होने पर पत्नी ने गुस्से में पति के सिर व नाक में ईंट से मारा। जिससे पति की मौत हो गई। हत्या की कारण का पता नही चल पाया है। पत्नी ने इस घटना की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार भी किया ।वही पुलिस इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो से पूछताछ भी किया। उधर पुलिस शव की पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजने की तैयारी में था। इस सम्बध में प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है। हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।आवश्यक जांच की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर