Search

March 15, 2025 5:37 am

मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, दो को किया गया रेफर।

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पाकुड़िया दुमका पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर मोगलाबांध झरना मोड़ के पास गुरुवार को दो मोटरसाइकिल के टक्कर से चालक समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । मिली जानकारी के अनुसार मो दरवेस उम्र 35 वर्ष ग्राम कोइथा नलहाटी थाना क्षेत्र पश्चिम बंगाल का रहनेवाला है जो अपने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस से दुमका से नलहाटी अपने घर की ओर जा रहा था । वहीं संजय कुमार साह उम्र 42 वर्ष, माही देवी उम्र 30 वर्ष एवं मुगली सोरेन उम्र 30 वर्ष तीनों नलहाटी थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं जो कि एक ही मोटरसाइकिल यामाहा होर्नेट में सवार होकर उसी दरमियान दुमका की ओर से नलहाटी अपने घर की ओर जा रहे थे । दोनों मोटरसाइकिल ओवरटेक करने के दरमियान मोगलाबांध झरना मोड़ के पास असंतुलित होकर टकराकर सड़क पर गिर गया जिससे यामाहा होर्नेट में बैठे तीनों व्यक्ति घायल हो गए । ग्रामीणों द्वारा घायलों को पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया गया । जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत एवं डॉ मंजर आलम द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया । डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि संजय कुमार साह उम्र 35 वर्ष, माही देवी उम्र 30 वर्ष एवं मुगली सोरेन उम्र 25 वर्ष तीनों नलहाटी थाना क्षेत्र के रहनेवाले है l संजय कुमार को दाहिना हाथ एवं माथे पर गंभीर चोट है , माही देवी को दाहिना पैर एवं दाहिना हाथ में गंभीर चोट है वहीं मुगली सोरेन को दाहिने पैर एवं चेहरे पर सामान्य चोट लगी है । घायल व्यक्तियों का प्रथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु दो लोगों को बाहर रेफर कर दिया गया है । एक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही छुट्टी दे दिया गया है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर