सुस्मित तिवारी
हिरणपुर (पाकुड़) सुंदरपुर स्थित शीलपाड़ा के शिव पार्वती मंदिर में स्थापित महाशिव पार्वती के प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे एवं काफी हर्षोल्लास के साथ किया गया, मौके पर पुरे शील परिवार के अलावे काफी संख्या में सुंदरपुर के ग्रामीण शामिल हुए, प्रतिमा विसर्जन की झांकी मंदिर प्रांगण से निकलकर हिरणपुर बाजार के बाईपास रोड होते हुए छप्पर काली मंदिर से होते हुए हिरणपुर छठ पोखर में विसर्जित की गई। विसर्जन में शील परिवार के महिला -पुरुष एवं अन्य श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में गुलाल खेलते हुए शिव पार्वती का विसर्जन किया। जिसमें काफी संख्या में शील परिवार के युवा अपने परिवार जनों के साथ सम्मिलित हुए।