पाकुड़ एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ । पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। होली, रमजान और इस्टर जैसे पर्व को देखते हुए सोसल मीडिया पर भी नजर रखने का दिशा निर्देश दिया। बैठक में मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद, महेशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार एवं सभी पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी प्रयागराज व अन्य पुलिस निरीक्षक, थाना ओपी प्रभारी ,परिचारी प्रवर खुशी लाल महतो के साथ-साथ शाखा प्रभारी उपस्थित थे। एसपी ने समीक्षा करते हुए जिले में अवैध खनन,बालू , गिट्टी की अवैध ढूलाई ,मादक पदार्थ, सड़क सुरक्षा तथा डायन प्रथा जैसे कुरीतियों से निपटने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य अपराधों में कमी लाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से बिना हेलमेट में तेजी एवं लापरवाही से वाहन नहीं चलाने, मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने तथा नशीली मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में निर्देश दिये गये। गृहभेदन, चोरी, लूट से संबंधित कांडों की समीक्षा की गई। इसकी रोकथाम को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये।
जमानत पर जेल से छूटे अपराध कर्मियों पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया। लंबित कांडों, जन शिकायत समाधान से संबंधित आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। साथ ही त्वरित निष्पादन के संबंध में निर्देश दिये गये। विभागीय कार्यवाही की अद्यतन स्थिति के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। सभी थाना प्रभारी को गम्भीर किस्म के मामलों में अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिया।अपने-अपने क्षेत्र में स्थान एवं समय बदल-बदल कर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग चलाने एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आमजनों के बीच समन्वय स्थापित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
