Search

March 14, 2025 11:26 pm

बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 729 परीक्षार्थी हुए शामिल।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित नौवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। नौवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 741 परीक्षार्थी में से 729 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो पालियों में ली गई जिसमें पहली पाली में हिंदी व अंग्रेजी जबकि दूसरी पाली में गणित व विज्ञान की परीक्षा हुई।नौवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर दो केंद्र बनाया गया था जिसमें राजकीय कृत उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा में 438 में 430 उपस्थित एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय करियोडीह में 303 में 299 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आतिश भट्टाचार्य ने दोनों परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया एवं केंद्राधीक्षकों से परीक्षार्थियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली साथ ही परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिए। वही बुधवार को समाजिक विज्ञान व अन्य भाषाओं की परीक्षा होगी। परीक्षा को सफल संचालन में केंद्राधीक्षक फ्रेंक मुर्मु , ऋषिराज चटर्जी, शिक्षक शशिकपूर साहा एवं ब्रजमोहन ठाकुर सहित अन्य शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर