Search

March 14, 2025 11:24 pm

होली को लेकर तारापुर में दोनों समुदाय की बैठक।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): होली पर्व को लेकर गुरुवार को तारापुर गांव में दोनों समुदाय के बीच बैठक हुई। जिसमें आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दोनों समुदाय के लोगो से अपील करते हुए थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि होली एक पावन पर्व है। इसमे आपसी भाईचारे व सौहार्द की सन्देश देती है। सभी लोग इस खुशी के पर्व में आनन्द उठाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्ट करने पर किसी को बख्शा नही जाएगा। समाज के सभी वर्ग मिलजुलकर एक मिसाल कायम करें। वही उपस्थित लोगों द्वारा भी अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने की बात कही। इस अवसर ओर पंकज साहा , भानु प्रसाद साहा , मफिजुद्दीन अंसारी , मुख्तार अंसारी , हरि प्रसाद साहा , राजीव पंडित , कादिर अंसारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर