राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अवैध तम्बाकू पदार्थो की बिक्री को लेकर बुधवार शाम अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने हिरणपुर बाजार स्थित कई दुकानों में छापेमारी किया। जहां सात दुकानों में तम्बाकू पाए जाने पर 1400 रुपये जुर्माना लगाया गया। अंचलाधिकारी ने शाम करीब साढ़े सात बजे बाजार के एक नम्बर गली में स्थित दुकानों की जांच किया। जहां प्रतिबंधित गुटखा सहित अन्य तम्बाकू जनित पदार्थ पाए जाने पर तुरन्त सम्बन्धित दुकानदारों के ऊपर जुर्माना लगाया गया व दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध तम्बाकूजनित बेचते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने बताया कि सरकार के द्वारा सख्त निर्देश दी गई है कि गुटखा आदि प्रतिबंधित है। इसमे बेचते हुए पाए जाने पर कार्रवाई होगी। क्षेत्र में इसको लेकर नियमित रूप से छापेमारी कार्य जारी रहेगी। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह , एसआई गोपाल कुमार महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।