Search

October 19, 2025 2:57 pm

फुटबॉल प्रतियोगिता में एफ.सी.टंगीदहा की टीम ने मारी बाजी।

एस कुमार

महेशपुर प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत पंचायत बाबुदहा के ग्राम सिंगना के न्यू स्टार जागृति क्लब की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के फाइनल खेल में मुख्यातिथि के रूप में झामुमो युवा नेत्री सह समाजसेविका उपासना मरांडी शामिल हुईं। मुख्यातिथि के पहुंचते ही आयोजकों के द्वारा आदिवासी रिति-रिवाज से उनकी जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। फाइनल खेल का शुभारम्भ मुख्यातिथि ने फुटबॉल को आसमान में उछालकर किया। वही फुटबॉल का फाइनल खेल एफ.सी.टंगीदहा बनाम एफ.सी टुडू ब्रदर के बीच हुआ, जिसमें एफ.सी.टंगीदहा की टीम ने एफ.सी.टुडू ब्रदर की टीम को पेनाल्टी से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को मुख्यातिथि ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 1,20,000 (एक लाख बीस हजार) रूपए नगद एवं उपविजेता टीम को समाजसेवी शिवानी टुडू ने 1,00000(एक लाख) रूपए नगद देकर पुरस्कृत किया । वही मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दिए, साथ ही आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने की बातें कही। वही मुख्यातिथि ने सभी खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे खिलाड़ी अपने खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। वह टीम वर्क, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल जैसे महत्वपूर्ण गुणों में माहिर होते हैं। वे मैदान के अंदर और बाहर हमेशा लोगों को प्रेरित करते हैं। एक अच्छा खिलाड़ी कड़ा अभ्यास करता है, गलतियों से सीखता है और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता है।
खेल शरीर के लिए बेहतर के साथ-साथ हमें अनुशासन एवं प्रेम की भावना सीखाते हैं, हमें क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए, साथ ही गांव- घरों से निकलकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक के खेल में हमारे खिलाड़ी अपना योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर  बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन , अरूण मरांडी, मुख्तार शेख,मरकुश पप्पू मरांडी, मनोज यादव,शिवधन हेम्ब्रम , क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र मुर्मू , सचिव प्रभू सोरेन सहित क्लब के सभी सदस्य एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

img 20250321 wa00176395944382847731751

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर