Search

July 1, 2025 7:39 pm

पीभीटीजी डाकिया योजना का चावल नहीं मिलने पर लाभुकों ने बीडीओ को दिया लिखित आवेदन।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत के गांवों में माह जनवरी का पीभीटीजी डाकिया योजना का चावल नहीं मिलने से मंगलवार को सैकड़ों लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ संजय कुमार को लिखित आवेदन देकर चावल की मांग किया है। जामजोड़ी पंचायत के इसकाजो, चापा, छोटा तेलोपाड़ा, कामची के लाभुक पिंकी मालतो, विमी पहाड़ीन, सूरज कुमार पहाड़ियां, तुलसी पहाड़ियां, बागा पहाड़ियां, बैदा पहाड़ियां, सोनिया पहाड़ीन सहित दर्जनों लाभुकों ने बताया कि हमलोगों का पीभीटीजी डाकिया योजना के तहत मिलने वाला चावल माह जनवरी का नहीं मिला है। सभी लाभुक बीडीओ संजय कुमार को लिखित आवेदन देकर माह जनवरी का चावल दिलवाने की मांग किया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर