राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने बुधवार देरशाम को फतेहपुर में अवैध रूप से ले जा रहे कोयला लदे नो बाइक व छह साइकिल को जब्त किया। एएसआई किशोर टुडू के नेतृत्व में पुलिस ने औचक छापेमारी किया। जहां कोटालपोखर की ओर जा रहे कोयला लदे सभी बाइक व साइकिल को पकड़ा। वही सभी वाहन चालक मौके से भाग निकला। जब्त वाहनों में करीब 50 क्विंटल कोयला पाया गया। जब्त सभी बाइक का नम्बर प्लेट भी नदारद था। सम्भवत यह चोरी की बाइक हो सकती है। पुलिस इसको लेकर सघन जांच करना आवश्यक है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि यह छापेमारी अभियान निरन्तर जारी रहेगा। पकड़े जाने पर किसी को बख्शा नही जाएगा।
Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद

बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलेगा व्यापक अभियान, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
