Search

November 15, 2025 12:12 pm

पुलिस ने जब्त किया कोयला लदे नो बाइक व छह साइकिल जब्त

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने बुधवार देरशाम को फतेहपुर में अवैध रूप से ले जा रहे कोयला लदे नो बाइक व छह साइकिल को जब्त किया। एएसआई किशोर टुडू के नेतृत्व में पुलिस ने औचक छापेमारी किया। जहां कोटालपोखर की ओर जा रहे कोयला लदे सभी बाइक व साइकिल को पकड़ा। वही सभी वाहन चालक मौके से भाग निकला। जब्त वाहनों में करीब 50 क्विंटल कोयला पाया गया। जब्त सभी बाइक का नम्बर प्लेट भी नदारद था। सम्भवत यह चोरी की बाइक हो सकती है। पुलिस इसको लेकर सघन जांच करना आवश्यक है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि यह छापेमारी अभियान निरन्तर जारी रहेगा। पकड़े जाने पर किसी को बख्शा नही जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर