Search

October 28, 2025 11:30 pm

सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाकर वसूला जुर्माना।

जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखने और मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को शहर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में हरिन डांगा चौक से लेकर नगर थाना पाकुड़ मुख्य मार्ग सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर यह अभियान चलाया गया। जांच अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, सड़क सुरक्षा विभाग के कर्मियों सहित पुलिस बल की भी सक्रिय भागीदारी रही। इस अभियान के दौरान 20 से 30 चार एवं दो पहिया वाहनों की जांच की गई। नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने पर 6 वाहन चालकों से करीब 4,650 रुपये और हेलमेट नहीं पहनने तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 13 दोपहिया वाहन चालकों से 29,650 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कुल मिलाकर 34,300 रुपये की वसूली ई-चालान के माध्यम से की गई। जांच के दौरान वाहनों के आरसी बुक, फिटनेस सर्टिफिकेट, प्रदूषण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, रिफ्लेक्टिव टेप, ट्रिपल लोडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने जैसी गतिविधियों की भी जांच की गई। गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों को चेतावनी देते हुए प्रशासन ने कहा कि बार-बार ऐसा करने पर टोइंग व्हीकल से वाहन जब्त कर नगर थाना ले जाया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने मौके पर मौजूद सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन वाहनों का बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज अद्यतन नहीं होंगे या जिन पर अल्टरेशन, ओवरलोडिंग आदि के उल्लंघन पाए जाएंगे, उन पर न सिर्फ जुर्माना बल्कि चक्रवृद्धि ब्याज के साथ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पूर्व में काटे गए चालान का भुगतान न करने की स्थिति में वाहन को ब्लैकलिस्ट करने और पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में सूची प्रस्तुत कर विधिसम्मत कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।

img 20250420 wa00053571820192562319431
img 20250420 wa00064670044236118844723

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर