Search

November 22, 2025 3:15 am

नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई, 6 वाहनों से वसूला गया जुर्माना।

राजकुमार भगत

उपायुक्त,पाकुड़ के निर्देश पर जिला परिवहन की सड़क सुरक्षा की टीम के द्वारा नगर थाना में सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग किये गए चार पहिया एवं अन्य वाहनो का पड़ाव करने एवं जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने पर सोमवार दोपहर को परिवहन विभाग की टीम के द्वारा टोइंग व्हीकल का उपयोग करके कुल 06 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत दंड की राशि इ पोस मशीन के माध्यम से किया गया तथा मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते हुए पकडे गये सभी 06 वाहनों से जुर्माने की राशि के तौर पर कुल -6000 (छः हजार रूपये)ऑन लाइन चालान निर्गत किया गया।

img 20250421 wa00207172610843420174104
img 20250421 wa00198807531009509162291

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर