Search

November 21, 2025 7:14 pm

वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत।

नगर थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल महिला तलवाडांगा अपने निवास से पैतृक आवास बरहाबाद जा रही थी हाइवा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद और मुखिया प्रतिनिधि लखन हेंब्रम द्वारा उसे सोना जोड़ी सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया रास्ते में ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी। तलवाडांगा से निकली शांति देवी उम्र 60 वर्ष अपने पति बुधन भगत के साथ टोटो में बैठ बरहाबाद जा रही थी परंतु टोटो के चालक द्वारा कोयला रोड में जाने से इनकार कर दिया जिस कारण शांति देवी पति बुधन भगत के साथ कोयला रोड से पहले उतर गई और पैदल सफर करने लगी इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही हाईवा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान मौत हो गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर