Search

July 2, 2025 3:08 am

पहाड़ से उतरते समय ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की हालत गंभीर,रेफर।

अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाजोड़ा पहाड़िया टोला में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सोनालिका ट्रैक्टर पहाड़ से उतरने के दौरान असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक प्रेम हेम्ब्रम, पिता गोपिसर हेम्ब्रम, ग्राम जियापानी, थाना गोपीकंदर, ट्रैक्टर के इंजन के नीचे बुरी तरह दब गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा और अंचलाधिकारी औसफ अहमद खा मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया। प्रेम हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल थे और उन्हें तत्काल अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सक डॉ. शिवम और डॉ. दानिश ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, ट्रैक्टर में चालक के साथ दो और मजदूर भी सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर