Search

July 27, 2025 9:45 pm

इंसानियत फाउंडेशन ने मानवता का परिचय देते हुए चार सदस्यों ने रक्तदान किया।

राजकुमार भगत

सदर अस्पताल सोनाजोड़ी और पाकुड़ नर्सिंग होम में इलाजरत गर्भवती महिलाओं को रक्त की आवश्यकता थी, लेकिन परिजन रक्त की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन और सचिव बानिज शेख ने मदद के लिए आगे आए और चार सदस्यों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में महेशपुर से सकील और सालाउद्दीन (ए पॉजिटिव), पृथ्वीनगर से नवाज शेख (बी पॉजिटिव) और नूर इस्लाम (ओ पॉजिटिव) शामिल हैं। परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों को ढेर सारी दुआएं देकर धन्यवाद किया। इस मौके पर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, सचिव बानिज शेख, नबाब शेख, पियूष दास और नविन कुमार मौजूद थे। इंसानियत फाउंडेशन जिला पाकुड़ में जरूरत मंद लोगों को रक्त की कमी से जान न गंवानी पड़े, इसके लिए हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर