Search

July 27, 2025 8:53 pm

लिट्टीपाड़ा की प्रिया रानी ने मैट्रिक में जिले में टॉप कर रचा इतिहास, आईएएस बनना है लक्ष्य।

प्रशांत मंडल

Also Read: E-paper 31-05-2025

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहुलबोना के छात्रा प्रिया रानी मैट्रिक में 95.2%लाकर जिला में प्रथम स्थान हासिल कर लिट्टीपाड़ा प्रखंड का नाम रोशन किया।बता दे कि प्रिया रानी,पिता शशि कपूर साहा का पुत्री है, जो कि करियोडीह गांव की रहने वाली है।वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुलबोना से मैट्रिक की पढ़ाई किया है।महुलबोना विद्यालय में प्रिया रानी के पिता शिक्षक भी है। प्रिया ने बताई कि हमारे पढ़ाई में माता-पिता का अहम योगदान रहा है।जिस कारण हम अच्छी तरह से पढ़ाई कर आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं ।अभी मैं दुमका में रहकर आईआईटी का तैयारी कर रही हूं।आगे में यूपीएससी का तैयारी करूंगी‌।ओर आगे मैं एक आईएएस बनना चाहती हूं।वही पिता शशि कपूर साहा ने बताया कि बेटी जिला टॉपर में प्रथम स्थान लाई है इससे हम सब परिवार काफी खुश है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर