Search

July 27, 2025 8:51 pm

सुरमा हाथीगढ़ में सवारी गाड़ी पलटने से एक युवक की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना क्षेत्र के सुरमा हाथीगढ़ ग्रामीण सड़क सुरमा बंगला के समीप सोमवार देर रात यात्री से भरा सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने से एक16वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गया,जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बड़ा खांबी गांव से सवारी संख्या Jh 17b 1279से बाराती के लिए बोरियो जा रहा था ठीक सुरमा बंगला के समीप चालक ने गाड़ी को नियंत्रण नहीं कर सका और गाड़ी पलट गया। जिससे बड़ा खांबी गांव निवासी धर्मा पहाड़ियां गाड़ी के नीचे दब गया जबकि चार अन्य बड़ा खांबी निवासी कबरे पहाड़ियां, पीरका पहाड़ियां, मैसा पहाड़ियां, देवा पहाड़ियां सड़क से दूर जा गिरा जिससे उक्त चारों गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने जानकारी पुलिस को दिया, सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गाड़ी के दबने से एक युवक की मौत हो गया है गाड़ी को जब्त कर शव को पोस्टमाटर्म के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर