Search

July 27, 2025 8:55 pm

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर की समीक्षात्मक बैठक

पाकुड़ जिले में विधि-व्यवस्था संधारण और अन्य प्रमुख बिंदुओं को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विधि व्यवस्था, वारंट का कार्यान्वयन, अन्वेषणों की अद्यतन स्थिति, अपराध नियंत्रण, सर्टिफिकेट केस की अद्यतन स्थिति, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ/शराब और योजनाओं के क्रियान्वयन में विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि जिले में विधि व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाया जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ एवं महेशपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाना था। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्यों में और भी सक्रिय रहने की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भी कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर