Search

July 27, 2025 9:46 pm

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, उपायुक्त की अध्यक्षता में लाभुकों के आवेदन पत्रों को मिली स्वीकृति।

पाकुड़ जिले में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। इस बैठक में समितियों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 45 लाभुकों के आवेदन पत्रों की स्वीकृति दी गई, जिनमें अनुसूचित जनजाति के 14, अनुसूचित जाति के 1 और पिछड़े वर्ग के 30 लाभुक शामिल हैं। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत लाभुकों को विभिन्न बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत व्यस्क लाभुकों को 3 से 5 हजार रुपये तक, अव्यस्क लाभुकों को 1500 से 2500 रुपये तक और कैंसर पीड़ित लाभुकों को 25 हजार रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि इस योजना के माध्यम से जिले के वंचित वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर