Search

July 29, 2025 12:52 pm

श्री सत्य साईं सेवा संगठन के सदस्य ने किया रक्तदान।

राजकुमार भगत

पाकुड़ । सत्य सनातन संस्था के आह्वान पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन के कार्यकर्ता व राजापाड़ा निवासी राकेश पांडे ने रक्तदान कर 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान बचाई है। सत्य सनातन संस्था के संयुक्त सचिव अजय कुमार भगत ने बताया कि मंगलवार को कुड़ापाड़ा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग चंद्रशेखर साहा जिनको रक्त का कमी हो गया। जिनको इलाज के लिए नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने रक्त चढ़ाने का सुझाव दिया ।जिसपर मरीज के पुत्री सुनीता कुमारी ने संस्था से रक्त के लिए संपर्क किया । संस्था ने रक्त के लिए राजापाड़ा निवासी राकेश पांडेय से संपर्क किया राकेश पांडेय श्री सत्य साईं सेवा संगठन के सदस्य है, रक्त अधिकोष में उपस्थित होकर रक्तदान किया।मौके पर रक्तदाता की पत्नी निवेदिता पांडे, रक्त ग्रहिता सुनीता कुमारी, सत्य सनातन संस्था के सत्युक्त सचिव अजय भगत , रक्त अधिकोष में कार्यरत कर्मचारी नवीन कुमार व पीयूष कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand