Search

July 27, 2025 8:06 pm

पाकुड़ में लगा रोजगार मेला, 292 युवाओं को मिला रोजगार, 178 शॉर्टलिस्ट

पाकुड़: पाकुड़ जिला नियोजनालय सह मांडल कैरियर सेंटर तथा श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन बाजार समिति परिसर, पाकुड़ में किया गया। मेले में कुल 23 निजी कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें 840 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 292 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया, जबकि 178 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया।रोजगार मेले का उद्घाटन उपायुक्त श्री मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त श्री महेश कुमार संथालिया, सांसद प्रतिनिधि श्री श्याम यादव एवं राजेडी जिला अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को उनकी शिक्षा व अभिरुचि के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं।रोजगार मेले में आठवीं से लेकर स्नातक स्तर तक के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए।रोजगार मेले में उमड़ी भीड़ और युवाओं के उत्साह ने यह साबित कर दिया कि इस प्रकार के आयोजन स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर