Search

July 27, 2025 1:25 pm

विधायक और उपायुक्त ने अबुआ आवास के लाभुकों का फीता काटकर कराया गृह प्रवेश।

इकबाल हुसैन

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को महेशपुर प्रखंड के धर्मखांपड़ा और महेशपुर पंचायत के मधुपुर गांव में दो लाभुकों के अबुआ आवास का फीता काटकर और नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पिंकी मरांडी उर्फ उपासना मरांडी भी मौजूद थीं। लाभुकों ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आवेदन करने के बाद स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उनका सपना पूरा हुआ है। पहले वे कच्चे घर में रहते थे, लेकिन अबुआ आवास योजना के तहत उन्हें पक्का मकान मिला है। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान देने का काम किया जा रहा है। सरकार का सपना है कि हर गरीब का अपना तीन कमरे वाला पक्का मकान हो। केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने कहा कि अबुआ आवास योजना से गरीबों का घर का सपना साकार हो रहा है। यह सिर्फ ईंट और सीमेंट की दीवार नहीं है, बल्कि आपके लिए सरकार की ओर से सम्मान और सुरक्षित जीवन की नींव है। इस अवसर पर जिला सचिव माइकल मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, अनारुद्दीन मियां, एनामुल हक, मो असाद, नसीम अहमद, अभिषेक कुमार सिंह और अन्य झामुमो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर