Search

July 29, 2025 10:56 am

समस्याएं लेकर पहुंचे लोग, समाधान लेकर लौटे

जनता दरबार में डीसी ने सुनी समस्याएं

पाकुड़: बुधवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त मनीष कुमार ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे, जिनमें जमीन विवाद, बिजली समस्या, डीप बोरिंग निर्माण और शिक्षा ऋण से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।उपायुक्त ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। कई मामलों में तो मौके पर ही समाधान कर फरियादियों को राहत दी गई.उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों की जांच कर निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादन करें, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम जनता की सरकार से सीधी बातचीत का सशक्त माध्यम है और इसका उद्देश्य हर व्यक्ति को न्याय दिलाना है।जनता दरबार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे और वे मौके पर ही समस्याओं से अवगत होकर आवश्यक पहल कर रहे थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand