Search

July 27, 2025 4:58 am

विधायक हेमलाल मुर्मू ने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को दिया गृह प्रवेश का तोहफा।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बिचामहल व नवाडीह के एक एक अबुआ आवास योजना के आवासों में नारियल फोड़कर व फीता काटकर लाभुको को गृह प्रवेश करवाया।जानकारी के अनुसार विधायक मुर्मू ने बिचामहल पंचायत अंतर्गत बिचामहल गांव के लाभुक सरिता देवी व नवाडीह पंचायत अंतर्गत रांगा गांव के लाभुक जितेन साहा के आबुआ आवास योजना का नारियल फोड़ कर व फिता काट कर लाभुक को गृह प्रवेश कराया।वही विधायक मुर्मू ने कहा कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास से वंचित लाभुकों को अबुवा आवास योजना के तहत तीन कमरों का मकान देने का काम किया।आप सभी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ खुद भी लें। ओर दूसरों को भी लेने के लिए प्रेरित करे। साथ ही बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि दोनों पंचायत मिलाकर 32 लाभुकों ने आवास पुर्ण कर लिया है।उन्होंने भी गृह प्रवेश कराया गया।मौके पर पंचायत सचिव अमित महतो, मुखिया समीर किस्कू ,रामधन मुर्मू,जेएमएम जिला उपाध्यक्ष समद अली,प्रखंड अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, उपाध्यक्ष रंजन साहा, प्रखंड सचिव जावेद अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर