सतनाम सिंह
पाकुड़: पाकुड़ जिले की जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमणी हेंब्रम 29 मई को देवघर परिसदन में आयोजित 16वें वित्त आयोग की अहम बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में संथाल परगना के छह जिलों के जिला परिषद अध्यक्षों एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक का उद्देश्य राज्य को मिलने वाले 16वें वित्त आयोग के केंद्रीय अनुदान से संबंधित विषयों पर चर्चा करना है।बता दें कि आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच रही है। 30 मई को टीम का दौरा रांची में प्रस्तावित है, इस बैठक में पूरे संथाल परगना से एक मात्र जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमणी हेंब्रम को आमंत्रित किया गया है जो अपना विचार रखेंगी। टीम का नेतृत्व आयोग अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार करेंगे। उनके साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।जिप अध्यक्ष जूली खृटमनी ने बताया कि बैठक के दौरान जिले के लिए केंद्र से मिलने वाले अनुदान को लेकर विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी। खासतौर पर सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य उपकेंद्रों तक पहुंच के लिए मार्ग निर्माण, स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ करने, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों और पुस्तकालय निर्माण के लिए विशेष केंद्रीय सहायता की मांग की जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड का पाकुड़ ही एकमात्र ऐसा जिला है जहाँ खनिजों का अंबार है। पाकुड़ की विकास और तेजी से हो इसको लेकर बात आगे की जाएगी।