Search

July 28, 2025 1:04 am

बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, डीटीओ ने थाना को किया सुपुर्द।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे गढ़द्वारा के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने गुरुवार को दो बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया। मिली जानकारी के अनुसार डीटीओ संजय पी एम कुजूर धर्मपुर की ओर जा रहे थे उसी दरमियान गढ़द्वारा के समय बालू लदा दो ट्रैक्टर दिखा। जिन्हें रोक कर चालक से गाड़ी कि कागजात का मांग किया लेकिन चालक द्वारा सही कागजात नहीं दिखाने के कारण दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया ।वही डीटीओ कुजूर ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है ।वाहन मालिकों से सही कागजात की जांच की जाएगी ।उसके उपरांत आगे की कारवाई किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर