Search

July 27, 2025 9:08 pm

बीडीओ ने योजनाओं का लिया जायजा, आंगनबाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सिद्धार्थ शंकर यादव ने गुरुवार को महेशपुर प्रखंड के जयनगरा पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया। इनमें अबुआ आवास योजना, मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित जलमीनार शामिल हैं।निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समय पर आम लोगों तक पहुँचना चाहिए।इसके बाद बीडीओ ने नसीपुर स्थित नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, पोषण आहार वितरण और अन्य गतिविधियों की जानकारी सेविका से ली। बच्चों से बातचीत कर उन्होंने उनकी रुचियों और जरूरतों को समझा और सेविका को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण और उद्घाटन के दौरान बीपीओ, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों से योजनाओं के लाभ की प्रक्रिया को और सरल बनाए जाने की मांग भी रखी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर