Search

July 27, 2025 7:16 pm

डीसी-एसपी को शिक्षकों ने किया सम्मानित

राज्य रैंकिंग में पाकुड़ दूसरी पायदान पर होने पर शिक्षकों ने डीसी, एसपी का जताया आभार

पाकुड़: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई पाकुड़ ने इस वर्ष की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की है। इस वर्ष परीक्षा परिणामों में पाकुड़ जिला राज्य भर में दूसरे स्थान पर रहा, जो कि जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।संघ की ओर से उपायुक्त मनीष कुमार व पुर्व एसपी प्रभात कुमार को यह सफलता सुनिश्चित कराने में उनके नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं प्रेरणा के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। शिक्षकों ने कहा कि आमतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े माने जाने वाले इस जिले ने हाल ही में शानदार सुधार किया है, जो विद्यार्थियों की मेहनत और प्रशासनिक प्रयासों का सम्मिलित परिणाम है।शिक्षक संघ ने अपने पत्र में लिखा है कि “आपका कुशल नेतृत्व, सफल निर्देशन एवं अविरल प्रेरणा ही इस सफलता की असली कुंजी रही।” संघ के अध्यक्ष कौसर कबीर और सचिव नमिता त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से इस सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि समर्पित शिक्षकों, प्रशासन और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।शिक्षक संघ ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी मनीष कुमार का मार्गदर्शन इसी प्रकार मिलता रहेगा और जिले की शिक्षा व्यवस्था लगातार प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर