प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों और कर्मियों को तम्बाकू उपयोग के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शपथ दिलाई। बीडीओ संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य तम्बाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन व्यक्तियों और समुदायों को तम्बाकू मुक्त दुनिया की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, प्रधान सहायक सह नाजिर राजाराम रविदास, कनीय अभियंता प्रदीप टुडू, नैयर आलम सहित प्रखंड, अंचल और बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने तम्बाकू निषेध की शपथ ली और तम्बाकू मुक्त समाज के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।