Search

July 29, 2025 11:53 am

कॉमर्स में तनीषा को जिले में आठवां स्थान

पाकुड़ हरिनडांगा बाजार तांतीपाड़ा निवासी तनीषा भगत पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय इंटरमीडिएट कॉमर्स की छात्रा है
शनिवार को इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का परिक्षा परिणाम घोषित हुआ है। तनीषा का नाम जिले के टॉप टेन की सूची में शामिल देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।तनीषा 80.60 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान प्राप्त कर स्कूल व जिले के साथ घवालों का भी मान बढ़ाया है ।
तनीषा को कॉमर्स में कुल 403 अंक प्राप्त हुआ है । तनीषा आगे की पढ़ाई रांची से करेंगी और चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट का कोर्स करना चाहती है । तनीषा के पिता पंकज कुमार भगत पत्रकार हैं और माता नीलू कुमारी भगत गृहणी है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand