वीसी में बोले मनीष कुमार – अबुआ आवास योजना में हर महीने मनेगा ‘आवास दिवस’, जून में चलेगा ‘गड्ढा कोड़ो अभियान’
पाकुड़: पाकुड़ जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में उन्होंने कहा कि हर प्रखंड में तीन-तीन मॉडल सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे, जिनमें से एक का निर्माण 15वें वित्त आयोग की राशि से और दो अन्य शौचालयों का निर्माण जिला स्तर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित साफ-सफाई और रख-रखाव सुनिश्चित करने के लिए प्रयोग पर शुल्क तय किया जाएगा।
हर महीने की 28 तारीख को मनेगा ‘आवास दिवस’
उपायुक्त ने बताया कि 28 मई को 1500 आवासों में गृह प्रवेश एक बड़ी उपलब्धि है। इसे देखते हुए अब हर महीने की 28 तारीख को ‘आवास दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। साथ ही, अगले एक सप्ताह में 240 और आवास पूरे करने का लक्ष्य सभी प्रखंडों को दिया गया है। इसके लिए हर दिन की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।
10 जून से शुरू होगा प्रखंड भ्रमण
DC मनीष कुमार ने बताया कि वे 10 जून से प्रखंडों का निरीक्षण शुरू करेंगे। हर प्रखंड में कार्यालय निरीक्षण के साथ चार पंचायतों में योजनाओं की स्थिति देखेंगे और लाभुकों से सीधा संवाद कर समस्याएं जानेंगे। यह दौरा लिट्टीपाड़ा प्रखंड से शुरू होगा।
गड्ढा कोड़ो अभियान: 8 जून से 25 हजार गड्ढों की खुदाई का लक्ष्य
मनरेगा के तहत 8 जून से ‘गड्ढा कोड़ो अभियान’ चलाया जाएगा, जिसमें 25,000 गड्ढों की खुदाई का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, बिरसा हरित ग्राम योजना की 80% योजनाएं ऑनगोइंग बताई गईं और पौधारोपण पूर्व कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
डीसी ने मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी को 50% से बढ़ाकर 52% करने का निर्देश दिया है। साथ ही, अबुआ आवास योजना के 63% लाभुकों को मनरेगा से जोड़कर 90 मानव दिवस सृजित करने की योजना है।
राशन वितरण में पारदर्शिता और समयबद्धता
DC ने सभी पंचायतों में नोटिस बोर्ड पर अनाज वितरण की तिथि चस्पा करने को कहा है। जून का अनाज 1 से 15 जून, जुलाई का 16 से 30 जून, और अगस्त का 1 से 15 जुलाई तक वितरित किया जाएगा।
साइकिल वितरण, दीदियों के लिए दुकान और मिल्क पार्लर का प्लान
विद्यालय खुलते ही छात्रों को तुरंत साइकिल वितरण का निर्देश दिया गया है। वहीं, जेएसएलपीएस की दीदियों के लिए जिला परिषद के माध्यम से दुकान उपलब्ध कराने की योजना है ताकि वे अपने उत्पाद बेच सकें। प्रखंडों में बनने वाले मिल्क पार्लर का उद्घाटन 15 अगस्त को किया जाएगा।