Search

July 27, 2025 10:00 pm

कांग्रेस ने कुड़पाड़ा में वार्ड कमिटी का किया गठन।

पाकुड़ नगर के वार्ड संख्या 06, कुड़पाड़ा में कांग्रेस पार्टी की ओर से वार्ड कमिटी का गठन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिला महासचिव मोनिता कुमारी ने किया। यह आयोजन पाकुड़ नगर एवं प्रखंड प्रवेक्षक श्री अशोक दास के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों की उपस्थिति रही। वार्ड के लोगों ने अपनी कई प्रमुख समस्याएं जैसे सड़क की खराब स्थिति, जलजमाव, पेयजल की कमी, वृद्धा पेंशन आदि से मोनिता कुमारी को अवगत कराया। मोनिता कुमारी ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याएं शीघ्र ही प्रदेश महासचिव माननीय श्री तनवीर आलम के समक्ष रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि श्री तनवीर आलम न सिर्फ पार्टी के एक वरिष्ठ और कुशल संगठनकर्ता हैं, बल्कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और उनका समाधान निकालने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने की अपील की गई और वार्ड कमिटी के नवगठित सदस्यों की घोषणा की गई। साथ ही पार्टी के आगामी जनसंपर्क कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान नीलू सरदार, हसीना खातून, कल्लू सरदार, पप्पू सैनी, अख्तार अंसारी, रॉकी दास, पिंकी सरदार, माला पहाड़िया, राजू पहाड़िया, टुंपा सरदार, गुड्डू सरदार, रतन साहा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर