Search

July 27, 2025 11:20 pm

सघन वाहन जांच अभियान चलाकर वसूला गया जुर्माना।

पाकुड़ पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने और बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर स्पीडिंग वाहन का परिवहन करने पर रोक लगाने के उद्देश्य से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान 26 वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया

जांच के दौरान दो पहिया, चार पहिया और अन्य हल्के 26 वाहनों से 26500 रुपये की जुर्माना वसूल की गई। जांच में बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण और ओवरलोडिंग की जांच की गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने दी जानकारी

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों और स्वामियों से अपील की कि वे सेफ्टी रूल का पालन करें और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न दें।

अभियान आगे भी जारी रहेगा

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जांच अभियान आगे भी प्रतिदिन जारी रहेगा। जिन वाहनों का परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, ओवरहाइट, ओवरलोड नहीं होगा और जिन पर रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं मिलेगा, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर