Search

July 27, 2025 8:56 pm

बीडीओ ने राशन दुकान का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के सीलमपुर गांव में बीडीओ डॉ सिद्धार्थ शंकर यादव ने रविवार को मो. रफीक खां के राशन दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने राशन कार्डधारियों के बीच राशन वितरण होता देख राशन डीलर के दुकान पर अचौक निरीक्षण करने पहुंच गए।
बीडीओ ने राशन कार्ड धारियों से बातचीत कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया और खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता और अनाज वितरण रजिस्टर को भी जांचा। उन्होंने डीलर को कहा कि राशन की मात्रा एवं समय पर कार्ड धारी को राशन मिलना चाहिए। कार्ड धारी द्वारा किसी प्रकार की शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। राशन दुकानदार ने बताया कि 1 से 15 जून, 15 जून से 30 जून एवं 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक का राशन वितरण किया जा रहा है। बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश दिए और राशन वितरण की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए कहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर