Search

July 27, 2025 9:01 pm

टोल टैक्स बढ़ोतरी का विरोध, चालकों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।

पाकुड़ मौलाना चौक बाईपास मुख्य सड़क पर रविवार को टोल टैक्स में बढ़ोतरी से नाराज़ चालकों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बेलाल शेख के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में चालकों ने नगर परिषद के आदेश के बाद भी बढ़ी हुई दर से टोल टैक्स वसूली का विरोध किया। चालकों का कहना था कि मेसर्स शिवम इंटरप्राइजेज द्वारा नए दर से वसूली की जा रही है, जो कि अनुचित है। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के लिए टोल टैक्स लिया जा रहा है तो इसकी रसीद भी कटनी चाहिए। नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद से बात हुई है और पुराने दर पर ही टैक्स वसूली की बात कही गई है। बातचीत कर समस्या का निदान किया जाएगा।

Also Read: E-paper 25-07-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर