Search

July 29, 2025 11:49 am

आठ घंटे की रेस्क्यू ड्रिल के बाद कुएं से सुरक्षित निकला युवक, ग्रामीणों ने रचा जज्बे का इतिहास।

अमड़ापाड़ा (पाकुड़): रविवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड के उदलबनी ताला टोला से सटे बहियार इलाके में एक जर्जर कुएं में फंसे 35 वर्षीय युवक लुकस उर्फ बबलू किस्कू को ग्रामीणों ने आठ घंटे की लंबी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटना मानवीय साहस और एकजुटता की मिसाल बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लुकस दशकों पुराने लगभग 30 फीट गहरे और 8-10 फीट चौड़े कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरा था। तभी अचानक कुएं की दीवार का एक हिस्सा धंस गया और भारी पत्थर एवं मिट्टी का मलबा नीचे गिर पड़ा। इस दौरान लुकस का बायां पैर मलबे में दब गया और वह एक कोने में दुबक कर किसी तरह अपनी जान बचाने की कोशिश करता रहा। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनुप रोशन भेंगरा ने तुरंत जेसीबी और पुलिस बल को मौके पर रवाना किया। एसआई पप्पू कुमार और एएसआई प्रदीप कुमार घटनास्थल पर डटे रहे। वहीं बीडीओ प्रमोद गुप्ता और मुखिया जन किस्कू भी राहत कार्यों की निगरानी करते रहे। कुएं की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसमें सीधे किसी को उतारना खतरे से खाली नहीं था। इसलिए ग्रामीणों ने बड़ी सावधानी से एक ढलान (स्लोपिंग) तैयार किया और साहसी युवकों ने कुएं में उतरकर मलबा हटाने का काम शुरू किया। दर्जनों युवकों ने जान जोखिम में डालते हुए भारी पत्थर हटाए और धीरे-धीरे रास्ता बनाया। आख़िरकार सात-आठ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लुकस को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसके बाहर आते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने इसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना और कहा—“राखे राम तो मारे कौन, मारे राम तो राखे कौन।”

जिन्होंने किया कमाल: साहसी ग्रामीण युवाओं की टोली

इस अभियान में ताला टोला, लतार टोला, चितान टोला और मांझी टोला के दर्जनों युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर अद्भुत साहस और धैर्य का परिचय दिया। इनमें शेखर हासदा, प्रकाश किस्कू, गब्रियल किस्कू, आशुतोष किस्कू, नाजीर किस्कू, शिकर हांसदा, बबलू हांसदा, जकारियस किस्कू, लखन हांसदा, जुनास किस्कू, मुकेश हांसदा, सिल्वेस्टर मुरू सहित कई नाम शामिल हैं। इन युवाओं की तत्परता, एकजुटता और मानवीय भावना ने लुकस को जीवनदान दिया और साबित कर दिया कि आपदा की घड़ी में सामूहिक प्रयास हर कठिनाई को मात दे सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand