Search

July 27, 2025 6:28 pm

इंसानियत फाउंडी फाउंडेशन ने दी नई जिंदगी।

राजकुमार भगत

मुर्शिदाबाद में इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने रक्तदान कर चार पेसेंट की जान बचाई। इनमें से एक 20 वर्षीय सलमा खातून का हीमोग्लोबिन 2.3 हो गया था और उन्हें ए बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। वहीं, 18 वर्षीय तुर्जाउन खातून को ओ पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी। इसके अलावा, नमिता साहा को ए बी पॉजिटिव और जामु शेख को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी।
इन पेसेंट के परिवार वालों ने इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख से संपर्क किया, जिसके बाद फाउंडेशन के सदस्यों ने रक्तदान करने के लिए आगे आए। जेकेर अली, रमन सिंह, अकमल शेख और सोहिदुल शेख ने रक्तदान किया। इंसानियत फाउंडेशन के सलाहकार परवेज आलम ने कहा कि उनकी टीम हमेशा असहाय और जरूरतमंद पेसेंट के लिए खड़ी है और रक्त की कमी से किसी को परेशानी नहीं होने देंगे। रक्तदान महादान है और यह एक पुण्य का काम है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर