Search

July 27, 2025 11:41 pm

ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यालय में विशेष चर्चा

तनवीर आलम ने सुनी आम जनता की समस्याएं।

कांग्रेस कार्यालय में जुटे ग्रामीण, महिलाओं ने रखी अपनी बात — जमीन, पेंशन, ग्रीन कार्ड और स्वास्थ्य सहायता योजना से जुड़ी शिकायतें आईं सामने

कई मामलों का मौके पर हुआ समाधान

पाकुड़: पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव जनाब तनवीर आलम पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों व नगर क्षेत्र की महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान आम जनता ने ज़मीन विवाद, पेंशन में देरी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से अनुदान न मिलना, ग्रीन कार्ड न बनना और मईया सम्मान योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं में आ रही दिक्कतें सामने रखीं।तनवीर आलम ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और कुछ मामलों का तुरंत समाधान भी कराया। बाकी मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए।

मौके पर जुटी कांग्रेस की पूरी टीम

इस अवसर पर कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम मोहम्मद, प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक़, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, युवा महासचिव तस्लीम आरिफ उर्फ बुलेट, युवा जिला अध्यक्ष बिलाल शेख, ओबीसी जिला अध्यक्ष आमिर हमजा, मिरजाहां विश्वास, रामविलास महतो, डॉ. जोहरूल इस्लाम, नज़रुल हक, मुखिया आबूताहिर शेख, मोजीबुर रहमान, नसीम आलम, अंसारुल हक़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लोगों को उम्मीद — जल्द होंगे समाधान

ग्रामीणों ने बातचीत में बताया कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद समाधान नहीं मिला था, लेकिन आज कांग्रेस महासचिव से मिलकर उम्मीद जगी है कि समस्याओं का समाधान अब जल्द होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
//for the subcategory part under jharkhand