Search

July 29, 2025 1:26 pm

अकील अख्तर ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात,झामुमो अध्यक्ष बनने पर हेमन्त सोरेन को दी बधाई।

पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अकील अख्तर ने मंगलवार को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी।मुलाकात में अकील अख्तर और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पाकुड़ क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों पक्षों ने क्षेत्र के विकास एवं समग्र बेहतर भविष्य के लिए सहयोग की भावना व्यक्त की।पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि मुख्यमंत्री से हुई बातचीत से पाकुड़ के विकास के लिए सकारात्मक कदम उठाने में मदद मिलेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उठाने और उनका समाधान करने में पूरी तरह सक्रिय रहेंगे।

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand