Search

July 29, 2025 12:52 pm

जिला परिषद अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं के शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश।

बजरंग पंडित

पाकुड़: बृहस्पतिवार को जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 15वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर भी चर्चा हुई, जहां जगह के अभाव में कुछ योजनाएं लंबित हैं। जिला परिषद अध्यक्ष ने ऐसे मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही सभी जेई, एई और पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजनाएं निर्धारित समयसीमा में पूरी हों और कार्य पूर्ण होते ही बिल का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस समीक्षा बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, डीपीएम आनंद सहित सभी जेई, एई और कार्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand