किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराने एवं उर्वरक की पारदर्शी बिक्री सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, पणन सचिव संजय कच्छप एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम के नेतृत्व में जिले के विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में मूल्य तालिका, पॉश मशीन की उपलब्धता, भौतिक स्टॉक का मिलान, और बिक्री से संबंधित अभिलेखों की स्थिति की गहनता से जांच की गई। टीम ने विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे केवल पॉश मशीन से ही खाद की बिक्री करें और बिक्री पंजी को अद्यतन रखें, ताकि किसानों को कोई कठिनाई न हो।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसानों के अधिकारों की अनदेखी या नियमों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम ने दुकानदारों को कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी और उन्हें शासन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा।









