Search

January 26, 2026 6:28 pm

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आए देवर-भाभी, दोनों गंभीर रूप से घायल — दो मासूम बालिकाएं बाल-बाल बचीं।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। थाना क्षेत्र के हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित डिग्री कॉलेज रांगा के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक पर सवार दो मासूम बच्चियां चमत्कारिक रूप से सुरक्षित रहीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहरबनी गांव निवासी धर्मा पहाड़ियां अपनी भाभी बेदी पहाड़िन एवं दो बच्चियों के साथ बाइक से हिरणपुर हटिया जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मा पहाड़ियां व बेदी पहाड़िन सड़क से करीब दस फीट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी कैलाश साहा मौके पर पहुंचे और बिना देर किए पहले पुलिस को सूचित किया तथा तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया। डॉ. शेखावत हुसैन एवं डॉ. आनंद की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया है। पुलिस द्वारा वाहन की पहचान व चालक की तलाश हेतु जांच जारी है।
इस दुर्घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर व ट्रैफिक निगरानी की मांग की है।

image editor output image 272094288 17509441861868168155382457581351

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर