Search

January 26, 2026 6:27 pm

धरती आबा जनभागीदारी अभियान बना बदलाव का माध्यम, पंचायत स्तरीय शिविरों में योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हजारों ग्रामीण।

प्रशासनिक पहल से बढ़ रही है जन भागीदारी, योजनाओं से लाभान्वित हो रहे अंतिम पंक्ति के लोग

पाकुड़: जिले के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों का सफल आयोजन लगातार जारी है। बुधवार को पाकुड़ प्रखंड के नसीपुर पंचायत, लिट्टीपाड़ा के फुलपहाड़ी तथा महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदाहा व श्रीरामगढ़िया पंचायतों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखी गई। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभुकों तक सीधे पहुंचाना है।
शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, वृद्धा/विधवा/दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि, श्रमिक पंजीकरण, टीकाकरण, मतदाता सूची अद्यतन सहित दर्जनों सेवाएं प्रदान की गईं। ग्रामीण अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर पहुंचे और मौके पर ही आधार लिंकिंग, बैंक खाता खुलवाना, पेंशन सत्यापन, आवास जांच, स्वास्थ्य परीक्षण जैसी प्रक्रियाएं पूरी कर लाभ प्राप्त किया। महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगजनों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। प्रशासन ने इन शिविरों के संचालन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, सीएससी ऑपरेटर, बीसी, सहायक अभियंता समेत विभिन्न विभागीय कर्मियों की तैनाती की थी, जिससे शिविरों का संचालन व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सका। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान के माध्यम से आदिवासी बहुल क्षेत्रों के प्रत्येक पात्र परिवार तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही प्राथमिकता है, ताकि सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूती मिल सके।

img 20250626 wa00547585356507355032899

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर