Search

January 26, 2026 5:15 pm

प्रोजेक्ट जागृति के तहत लगभग साढ़े पांच लाख लोग अभियान से जुड़कर हुए लाभान्वित।

प्रोजेक्ट जागृति के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान दिनांक 16 जून से संचालित है जो दिनांक 01 जुलाई तक चलेगा जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारी घर-घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच और आवश्यक दवा वितरण कर रहे है। 16 जून से आज तक पूरे जिले में बुखार, एनीमिया, हाइड्रोसील, खांसी, चर्मरोग इत्यादि बीमारियों के संदिग्ध पाये गये है। अबतक जिले में कुल 5 लाख 41 हजार 549 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है जिसमें फीवर से ग्रसित 2 हजार 471 लोग, 14 दिन से अधिक खांसी वाले 1669 लोग, चमड़ी में रेसेज वाले 548 लोग, चमड़ी में दाग वाले 975 लोग, एनीमिया के 2751 लोग, पांव फूलने वाले 1248 लोग, हाइड्रोसिल 970 लोग, हाइपरटेंशन 3885 लोग, डायबिटीज 3352 लोग, टीकाकरण से छुटे बच्चे 835 और अन्य बीमारियों से ग्रसित 1120 संदिग्ध रोगी मिले है जिनका लगातार क्षेत्र में या स्वास्थ्य उपकेंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार किया जा रहा है।

img 20250626 wa00575642316838442680173

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर